देहरादून। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम के निर्देशों के क्रम में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी जनपदों में महिला मतदाताओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके अंतर्गत महिला मंगल दल एवं अन्य संस्थाओं द्वारा मतदान की शपथ ली गई व सभी से मतदान करने की अपील की गई। महिलाओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी जागरूकता अभियान चलाया।
इसके साथ ही डिस्ट्रिक्ट आइकॉन महिलाओं ने महिलाओं से निर्वाचन प्रक्रिया में शत प्रतिशत मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वाहन किया।
More Stories
मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने राज्य से संबंधित प्रकरण में कैबिनेट सचिव तथा भारत सरकार के विभिन्न सचिवों से भेंट की
मुलजिम फरार फरार प्रकरण में कप्तान का हार्डकोर एक्शन
SSP हरिद्वार के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के निर्देशन में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम/एमबी एक्ट में की गई कार्रवाई