October 11, 2024

एसडीआईएमटी के छात्रों ने पतंजलि में विभिन्न संस्थानों का किया भ्रमण

हरिद्वार । स्वामी दर्षनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी हरिद्वार के सभी छात्रों ने पतंजलि रिसर्च सेंटर, पतंजलि विष्वविद्यालय एवं आचार्यकुलम का शैक्षणिक भ्रमण किया । संस्थान की निदेषक डॉ जयलक्ष्मी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण हेतु पतंजलि के रिसर्च सेंटर में भ्रमण कराया जा रहा है जिससे विद्यार्थियों को नेचर से रूबरू होने का अवसर मिलेगा।

इस अवसर पर पतंजलि से स्वामी नारददेव जी द्वारा बताया गया कि यहां पर सभी पेड़ पौधे अपने आप में एक आयुर्वेदिक मेडिसन है। इनका उपयोग आयुर्वेदिक दवाईयों को बनाने के रूप में किया जाता है। इसके बाद सभी विद्यार्थियों को पतंजलि विष्वविद्यालय के विषालकाय ऑडिटोरियम को दिखाया गया, आचार्यकुल में षिक्षा पदति को विस्तार से बताया तथा वहां के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गयी विभिन्न कलाकृतियों की प्रदर्षनी भी दिखाई। इस अवसर पर इस भ्रमण का कोर्डिनेटर दिव्या राजपूत, मितांषी विष्नोई, अजुम सिद्की, सुधांषु जगता, अनुराग गुप्ता एवं हिमाषु सैनी ने किया। भ्रमण पर जाने वाले विद्यार्थियो में अंष गुप्ता, डेविड, साहिल, हरचण सिंह,षुभम, गौरव गुरमित, अुंषुमन, अंषु, अंषुल, नितिन, कुनाल, जमषेद, अवि, विधि, हर्ष निगम, मोहित सिंह, शगुन दिक्षित, प्रिया यादव, आयुष ठाकुर, सुरज रावत, मिथलेष कुमार, श्रेया गर्ग, आरषी प्रवीण, तनुज पोखरियाल, वंष कष्यप, गौराष आहुजा, साक्षी, उवर्षी आदि सहित लगभग 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।