July 13, 2025

हरिद्वार लोकसभा चुनाव के दूसरे दिन किया प्रत्याशियों ने किया नामांकन

हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा चुनाव के दूसरे दिन प्रत्याशियों ने किया नामांकन जिनमे कांग्रेस से तेलूराम ने दो सेट, यूकेडी से मोहन सिंह असवाल ने दो सेट, आम इंसान विकास पार्टी से आकिल अहमद ने दो, निर्दलीय में नूर मोहम्मद ने एक , अकरम हुसैन ने एक, प्रबोध चंद डबराल ने दो, विजय कुमार ने दो नामांकन फार्म लिए। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया।