बीजेपी पार्षदों का आरोप नगर निगम में मेयर और अधिकारी मिलकर लगातार घोटाले पर घोटाले कर रहे
हरिद्वार।
नगर निगम के भाजपा पार्षदों द्वारा नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर हाईवे स्थित एक नीजी होटल में प्रेस वार्ता की। पत्रकार वार्ता में बीजेपी पार्षदों ने हरिद्वार की मेयर अनीता शर्मा और नगर निगम अधिकारियों पर उषा ब्रेकों की लीज प्रकरण सहित स्ट्रीट लाईट खरीद उपकरण व कूड़ा उठाने वाली कम्पनी को नियम विरूद्ध ठेका दिए जाने पर सरकारी धन की बंदरबांट करने का आरोप लगाया ।
बीजेपी महिला पार्षद एकता गुप्ता ने वर्तमान में कूड़ा उठाने का कार्य कर रही कासा ग्रीन कंपनी को नियमों के विरुद्ध अनुबंध करने का आरोप लगाते हुए कहा की और अनुबंधित कंपनी टेंडर की किसी भी शर्त का पालन नहीं करती हैं फिर भी मेयर और नगर निगम अधिकारी कंपनी से कूड़ा उठाने का अनुबंध किया जाना, करोड़ों रुपए के सरकारी धन की बंदरबांट करने के उद्देश्य को साफ दर्शाता है। पार्षद रेणु अरोड़ा व अन्नु मेहता ने उषा ब्रेको कंपनी की 30 वर्ष लीज बढ़ाए जानेे को लेकर मेयर अनिता शर्मा व निगम अधिकारियों की मिलीभगत कर सरकार को आर्थिक क्षति पहुंचाने का आरोप लगाया। उन्होंने अपने आरोपों में कहा कि 123 करोड़ की बकाया राशि से अतिरिक्त धनराशि के अलावा लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की बकाया सरकारी धनराशि जो कि उषा ब्रेको से वसूल की जानी चाहिए थी। जिस पर का कहीं कोई विवाद भी नहीं था, उस धनराशि की वसूली किए जाने के स्थान पर नगर निगम अधिकारियों ने रोपवे कम्पनी सेे सांठ-गांठ कर सरकारी पैसे का गबन कर लिया हैं ।
पत्रकारों से वार्ता के दौरान पार्षदों ने स्ट्रीट लाइट खरीद-फरोख्त का मामला भी उठाया । इस मामले पर पत्रकार वार्ता कर रहे बीजेपी पार्षदों ने मेयर व नगर निगम अधिकारियों पर घोटाले का आरोप लगाया हैं। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि जिस कम्पनी के नाम टेण्डर ही नहीं था, उस कम्पनी बिजली उपकरण खरीद-फरोख्त व भुगतान क्यों और कैसे कर दिया गया? पार्षदों ने आरोप लगाया है कि नगर निगम में मेयर और अधिकारी मिलकर लगातार घोटाले पर घोटाले कर रहे हैं और जिससे सिर्फ आमजनता के पैसे की बर्बादी की जा रही हैं। बीजेपी पार्षदों ने आरोपों के आधार पर मेयर से तुरन्त इस्तीफा देने की मांग की।
प्रेस वार्ता में भाजपा मंडल अध्यक्ष मयंक गुप्ता, पार्षद एकता गुप्ता, रेणु अरोड़ा, अन्नू मेहता, जोली प्रजापति, सुनील पांडेय, योगेंद्र सैनी, योगेंद्र अग्रवाल, अंकुर मेहता उपस्थित रहे। वहीं बीजेपी पार्षदों के आरोपों के जबाव में जब मेयर का पक्ष जानने के लिए फोन मिलाया गया तो उनके पति व प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने फोन नहीं उठाया।
More Stories
मुख्यमंत्री ने परेड ग्राउंड देहरादून में दशहरा मोहत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
होलिस्टिक हेल्थबीम प्राइवेट लिमिटेड ने दशहरा पर अपना फ्लैगशिप ब्रांड परम अमृत लॉन्च किया
नशे में धुत मोटरसाइकिल सवार ने छात्रों को टक्कर मारी, पैर में फैक्चर