Reliance Power Ltd के शेयर 5-डे, 20-डे, 50-डे, 100-डे और 200-डे मूविंग औसत से ऊपर कारोबार कर रहे हैं
यह कंपनी पावर प्रोडक्शन प्लांट का डेवलपमेंट, निर्माण और संचालन करती है. रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप का एक हिस्सा है और वही रिलायंस पावर का प्रमोटर है.
रिलायंस पावर हुई कर्ज मुक्त कंपनी
इस सप्ताह की शुरुआत में पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस पावर स्टैंडअलोन आधार पर कर्ज़-मुक्त कंपनी बन गई है क्योंकि इसने ऋणदाताओं का सारा बकाया चुका दिया है. कंपनी पर करीब 800 करोड़ रुपये का कर्ज था, जिसे बैंकों को चुका दिया गया है.
दिसंबर 2023 से मार्च 2024 के बीच रिलायंस पावर ने आईडीबीआई बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और डीबीएस सहित विभिन्न बैंकों के साथ कई लोन सेटलमेंट एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए. कंपनी ने अब इन बैंकों का पूरा कर्ज चुका दिया है. इसके परिणामस्वरूप, रिलायंस पावर, स्टैंडअलोन आधार पर कर्ज़ मुक्त कंपनी बन गई है. रिलायंस पावर के शेयरों ने सिर्फ़ एक हफ़्ते में 34 प्रतिशत का ठोस रिटर्न दिया है. तीन महीनों में शेयर में 47 प्रतिशत की उछाल आई है.
रिलायंस पावर के शेयरों ने पिछले एक साल में निवेशकों का पैसा लगभग दोगुना कर दिया है और उन्हें 98 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है. पिछले दो और तीन सालों में इस स्टॉक ने क्रमशः 132 प्रतिशत और 148 प्रतिशत की छलांग लगाई है. पिछले पांच सालों में पावर स्टॉक ने अपने निवेशकों को 400 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है।
More Stories
जनपद में भारी वर्षा/जल भराव के दृष्टिगत सभी स्कूल/आगनबाड़ी केंद्र आज 18.09-2025 को बंद रहेंगे
नेतृत्व, दृष्टि और सेवा का उत्सव- चित्रकला प्रदर्शनी में श्री नरेन्द्र मोदी जी के जीवन के अमूल्य क्षण
जीआरपी उत्तराखण्ड द्वारा विश्वकर्मा दिवस के शुभअवसर पर विधि विधान के साथ की गई शस्त्रपूजा