देहरादून। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग के समीप रैंतोली में हुए हादसे में एक और जान चली गई। देर रात एम्स में इलाज के दौरान एक घायल ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद अब हादसे में मृतकों की संख्या 15 पहुंच गई है। डाॅक्टरों के अनुसार एम्स लाने के बाद अभिषेक मीणा(18)पुत्र कैलाश चंद मीणा निवासी दिल्ली, धर्मेंद्र कुमार(23) पुत्र दिनेश राम, निवासी दिल्ली और शौनिक तनेजा(27) पुत्र सुरेश तनेजा, निवासी सोनीपत हरियाणा की मौत हुई है। गौरतलब है कि शुक्रवार देर रात को नई दिल्ली से अलग-अलग जगह के 23 युवाओं का दल चोपता-तुंगनाथ-चंद्रशिला ट्रैकिंग के लिए रवाना हुआ था। शनिवार सुबह लगभग 11.30 बजे बदरीनाथ हाईवे पर वाहन रुद्रप्रयाग के समीप रैंतोली में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने अलकनंदा नदी के किनारे जा गिरा। हादसे में 10 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। दो की जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग और दो की मौत एम्स ऋषिकेश में हुई थी। हादसे में 15 लोग जान गवां चुके हैं।
More Stories
एएसपी जितेन्द्र मेहरा के नेतृत्व में किर्बी कम्पनी सिडकुल हरिद्वार पहुंची साईबर सेल टीम हरिद्वार
महाकाली राजकीय इण्टर कॉलेज, गंगोलीहाट में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया
हर एक जीवन अमूल्य सड़क/सुधारीकरण के दृष्टिगत प्रस्तावों के निर्देश महज औपचारिक नहीं: डीएम