कोतवाली के नये प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने कार्यभार ग्रहण किया

हरिद्वार।

हरिद्वार कोतवाली के नये प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने मंंगलवार को प्रभार संभाल लिया है। निवृत कोतवाल अमरजीत सिंह ने उन्हें प्रभार सौंपा। दायित्व संभालने के बाद नये कोतवाल राजेश शाह ने कोतवाली क्षेत्र में अपराध नियंत्रण व तीर्थ की गरिमा अनुरूप व्यवस्था को अपनी प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार कोतवाली का दायित्व इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि विश्व प्रसिद्ध तीर्थ हर की पैड़ी इसी के अंतर्गत आता है। इसलिए इस क्षेत्र की पवित्रता व गरिमा बनी रहे, इसके लिए सभी का सहयोग लेकर काम किया जाएगा। इसी मौके पर निवृत कोतवाल अमरजीत सिंह को भी कोतवाली स्टाफ द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर उपनिरीक्षक दिनेश ग्वाड़ी, अरविंद रतूड़ी, संजीत कंडारी, लक्ष्मी मनोला, सुनील रावत, दिलबर सिंह कंडारी, पवन डिमरी आदि मौजूद रहे। ज्ञात रहे कि राजेश शाह जिले के तेजतर्रार पुलिस इंस्पेक्टरों में से हैं। उलझे हुए केसों को सुलझाने के लिए गठित होने वाली पुलिस टीम में उनका नाम प्रमुखता से शामिल रहता है।

Leave a Reply

Next Post

विश्व पर्यावरण दिवस पर भेल में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

हरिद्वार। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में बीएचईएल हरिद्वार द्वारा सेक्टर-3 स्थित स्वर्ण जयंती पार्क में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री संजय गुलाटी तथा बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका श्रीमती रश्मि गुलाटी ने पार्क में वृक्षारोपण कर […]

You May Like

Subscribe US Now