हरिद्वार। दो दिन से लापता युवती का शव पतंजलि के समीप से बरामद हो गया। मृतका की मां की तहरीर पर प्रधानपति और उसके नौकर पर गैंगरेप, हत्या और अन्य धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
बहादराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी को अमित सैनी नाम के युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसा रखा था। 23 जून की शाम उनकी बेटी अचानक लापता हो गई। उन्होंने फोन किया तो फोन को अमित सैनी ने उठाया और लडकी अपने साथ होने की बात कही। बताया कि थोड़ी देर बाद लड़की का फोन बंद हो गया। लडकी की मां के मुताबिक जब सुबह तक लड़की वापस नहीं आई तो वह प्रधान पति आदित्यराज सैनी के पास पहुंचे, क्योंकि अमित सैनी आदित्य राज सैनी के पास ही रहता है।
पीड़ित मां के अनुसार आदित्य ने मामले को पुलिस के पास न ले जाने को कहा और मामला खुद निपटाने की बात कही। वहीं आज उसकी बेटी का शव पतंजलि रिसर्च सेंटर के समीप पड़ा मिला। युवती की मां ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी संग आदित्यराज सैनी और अमित सैनी ने गैंगरेप किया और फिर हत्या कर दी। वहीं पीड़िता की मां ने दोनांे के ऊपर उन्हंे और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया हैं।
इस संबंध में एसओ बहादराबाद नरेश राठौर का कहना है कि पीड़ित पक्ष के द्वारा तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
More Stories
हरिद्वार पुलिस का आज प्रातः से चलाया जा डोर टू डोर सत्यापन अभियान
सीए आशुतोष पांडे बने, एसएमएयू इंटरनेशनल इंडस्ट्री एंड ट्रेड चैंबर, पूर्वी उत्तर प्रदेश का क्षेत्रीय अध्यक्ष, लगा बधाइयों का तांता
द्वादश ज्योतिर्लिंग एवं सिध्दीविनायक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव , 21 अप्रैल से