जनपद हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र पिरान कलियर मैं किया गया जैन समाज कल्याणकारी कार्य वरिष्ठ समाजसेवी वारिस अहमद जी ने रुड़की पिरान कलियर मैं गरीब नवाज सच्चा डेरा ट्रस्ट अस्पताल व चेरिटेबल का रिबन काट कर किया शुभ आरंभ जिसमें वारिस अहमद जी ने बताया कि यहां पिरान कलियर में बन रहे इस अस्पताल का हर धर्म जाति के लोगों को लाभ होगा और गरीब लाचारों लोगों को निशुल्क इलाज की सहायता प्राप्त होगी गरीबों और लाचारों के लिए फरिश्ता बनकर आए समाजसेवी वारिस अहमद जी मैं बताया देश-विदेश हजारों लाखों श्रद्धालु और पहुंचते हैं पिरान कलियर मैं और यहां कोई बड़ा अस्पताल नहीं है इस पिरान कलियर के अंदर इस अस्पताल के बनने से हर धर्म के लोगों और मजबूर गरीब लाचारों को निशुल्क लाभ होगा पिरान कलियर से ब्यूरो चीफ आरती सैनी की रिपोर्ट
More Stories
हरिद्वार पहुंचे IG अपराध एवं कानून व्यवस्था निलेश आनंद भरणे
जिलाधिकारी द्वारा विकासखंड डीडीहाट में श्री मलय नाथ स्वामी मंदिर में जाकर पूर्ण विधिविधान से पूजा अर्चना कर जनपद की खुशहाली हेतु कामना की
मानसून काल को देखते हुए जिलाधिकारी ने विकासखंड डीडीहाट, मुनस्यारी एवं कनालीछिना की सड़कों का स्थानीय निरीक्षण किया