September 18, 2025

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने निरीक्षण के दौरान संस्थाओं में निवासरत बच्चों का हॉलचाल जाना

देहरादून । जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह व जिलास्तरीय निरीक्षण समिति द्वारा खुला आश्रय गृह समर्पण सोसायटी चन्दर नगर, स्वैच्छिक बाल गृह दून सारथी द सखा सोसायटी धर्मपुर तथा स्वैच्छिक बाल अपना घर बाल एवं महिला उत्थान समिति बद्रीपुर , राजकीय शिशु सदन व राजकीय बालिका निकेतन केदारपुरम का निरीक्षण किया गया।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने निरीक्षण के दौरान संस्थाओं में निवासरत बच्चों से वार्ता करते हुए उनका हॉलचाल जाना। उन्होंने निर्देशित किया कि संस्था में सीसीटीवी सुचारूप कार्य करें यह सुनिश्चित कर लिया जाए। साथ ही संस्था में निवासरत बच्चों को ऐल्बेंडॉजाल टेबलेट देने हेतु निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान समिति में जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, डॉ राजीव कुमार दीक्षित, डॉ टीएन जौहर एवं अनन्त मेहरा उपस्थित रहे।

You may have missed