हरिद्वार। रामानंद इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट हरिद्वार के विभिन्न विभागों के छात्रों को तीन कंपनियों आइलीड्स ऑक्सिलिरी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, एकम्स ड्रग्स एंड पफार्मास्युटिकल्स लिमिटेड एवम क्वालिटी ऑस्ट्रिया सेंट्रल एशिया ने कैंपस प्लेसमेंट में चयनित किया है। प्रबंध समिति के चेयरमैन श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज और निदेशक श्री वैभव शर्मा ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इंस्टीट्यूट के प्लेसमेंट ऑफिसर आर ऐ शर्मा ने बताया कि कंपनियों ने पहले चरण में टेस्ट का आयोजन किया जिसके बाद सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ। प्लेसमेंट की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की हम छात्रों को मूल्यवान इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के अवसर प्रदान करते है इसिलिये इंस्टीट्यूट ने अग्रणी कंपनियों के साथ मजबूत और रणनीतिक साझेदारी बनायी हैं। आइलीड्स ऑक्सिलिरी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक राहुल सिंह, टीम लीडर निरंजन सिंह
एवम एसोसिएट टीम लीडर शिवम चौहान ने बी.कॉम ऑनर्स से गौरव नेगी, क्षितिज मित्तल, मुकुल शर्मा, बी.कॉम से आकाश सिंह, बी.फार्मा से कुमार शानू एवम बी.टेक से शिवांक कुमार और शुभम कुमार का चयन विपणन कार्यकारी के पद पर किया। एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के प्रबंधक संजीव कुमार ने बी फार्मा से अनुराग रावत, उदय सिंह, सुमित गुसाईं, शिवम् ओझा, निखिल वर्मा, तुषार चौधरी एवम शशांक कुमार का चयन गुणवत्ता अश्योरेन्स कार्यकारी के पद पर किया।
उन्हांेने कहा कि गुणता क्षेत्र की दिग्गज कंपनी क्वालिटी ऑस्ट्रिया सेंट्रल एशिया के मैनेजर मुकेश ने बी.टेक से शिवांक कुमार एवम अभिषेक कुमार अहीर का चयन सिविल इंजीनियर के पद पर किया। निदेशक श्री वैभव शर्मा ने बताया की इंस्टीटड्ढूट अपने छात्रों को व्यत्तिगत करियर काउंसलिंग, नियमित कार्यशालाओं, मजबूत उद्योग संबंधों और कौशल विकास के प्रति समर्पण के माध्यम से उत्कृष्ट प्लेसमेंट हासिल करने में छात्रों की मदद के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा हमें खुशी है कि एक बार फिर देश की शीर्ष कंपनियों ने हमारे छात्रों पर अपना विश्वास जताया है। हमारे छात्रों द्वारा की गई कड़ी मेहनत और संस्थान द्वारा प्रदान की गई गुणवत्तापूर्ण शिक्षा इन प्लेसमेंट परिणामों में परिलक्षित होती है। आने वाले वर्षों में हम उद्योग के साथ अपने जुड़ाव को और मजबूत करना जारी रहेंगे एवम यह सुनिश्चित करेंगे कि हम सामाजिक रूप से जागरूक जिम्मेदार छात्र तैयार करते रहें जो इस दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने में मदद करें। इस
अवसर पर संस्थान के प्लेसमेंट ऑफिसर आर ए शर्मा, डॉ मयंक गुप्ता, मनुज उनियाल, सूरज राजपूत, कुसुमलता, डॉ रोहित कुमार, कृति जैन, विवेक जोशी, शिवांगी वर्मा, निकिता धीमान, गरिमा, हर्षिल शर्मा, मनीषा, वैशाली, कीर्ति, नैना, नीतू, मनविंदर, शिल्पा गिरी, हिमांशु, सचिन आदि मौजूद रहे।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
शाह ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत स्थापित उत्तरा एम्पोरियम एवं आई०टी०डी०ए० ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री