November 26, 2024

मजिस्ट्रीयल जांच हेतु ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट रुड़की को जांच अधिकारी नामित

हरिद्वार  ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट रुड़की / जांच अधिकारी दिवेश शाशनीने अवगत कराया कि दिनांक 31-07-2024 को रात्रि लगभग 10.30 बजे भारी बारिश के कारण रूड़की बस स्टैण्ड के सामने रूडकी टैक्सी एसोसिएशन के कार्यालय में जल भराव हो गया, जिस कारण बस स्टैण्ड की दीवार पर लगे टैक्सी स्टैण्ड के इनवर्टर और बिजली बोर्ड से करन्ट लीकेज होने के कारण मौके पर उपस्थित श्रीमती सरोज पत्नी श्री भोला उम्र 62 वर्ष निवासी विजय पार्क, देहरादून एवं श्री प्रदीप निवासी ग्राम थिथोला हाल निवासी लखनौता चौराहा, तहसील रूडकी की मृत्यु हो गयी। उक्त प्रकरण की जांच किये जाने के सम्बन्ध में जिला मजिस्ट्रेट महोदय, हरिद्वार के आदेश संख्या-2672 दिनांक 01-08-2024 के द्वारा मजिस्ट्रीयल जांच हेतु ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट रुड़की को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
उन्होंने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए कहा कि इस घटना के सम्बन्ध में यदि किसी व्यक्ति को कोई मौखिक अथवा लिखित साक्ष्य प्रस्तुत करना हो तो वह कार्यालय ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट रुड़की में दिनांक 12-08-2024 तक किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक उपस्थित होकर अपने बयान अभिलिखित करा सकता है अथवा लिखित साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है।