क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, भगवानपुर मुकेश कुमार भट्ट ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग की “व्यवसायिक प्रशिक्षण योजना’ के अन्तर्गत् विकासखण्ड भगवानपुर जनपद हरिद्वार की में फल प्रसस्करण प्रशिक्षण, भर्ती पूर्व सैन्य प्रशिक्षण एवं सिलाई प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर में युवक/महिला मंगल दल के सदस्यगण, पदाधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। प्रशिक्षण विभिन्न अवधियों में चयनित स्थलों पर प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षार्थी का चयन “पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। “व्यवसायिक प्रशिक्षण योजना” के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त किये जाने हेतु उत्तराखण्ड के स्थाई निवासी होना अनिवार्य है। योजना से सम्बन्धित अन्य जानकारी हेतु विकासखण्ड स्तर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
More Stories
कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए सीडीओ ने दिए निर्देश
राष्ट्रीय पोषण मिशन माह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्र प्रदर्शन
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न विभागों के स्नातक स्तरीय पदों की लिखित परीक्षा 21 सितम्बर को जनपद में विभिन्न केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की जायेगी