पिथौरागढ। जिलाधिकारी रीना जोशी ने जनपद वासियो को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए प्रातः दस बजे से रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में जनपद वासियों से उपस्थित होने की अपील की है।
उन्होंने कहा जिला प्रशासन द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, तिरंगा यात्रा जनपद के विभिन्न विद्यालयों, शासकीय कार्यालयो, स्वयंसेवी संस्थाओं, राजनीतिक दलों के अलाव आम-जनमानस द्वारा मुख्य स्थलो में आयोजित की जा रही हैं जिसके द्वारा तिरंगे के प्रति सम्मान जाहिर करना है इसके साथ ही तिरंगा शपथ भी ली जा रही है साथ ही हर घर तिरंगा अभियान का कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है । उन्होंने जनपद वासियों से पुन: कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु अपने-अपने घरो में तिरंगा झंडा लगाने के साथ ही सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि आजादी का यह पर्व सिर्फ पर्व तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उस दिन को याद करने का प्रतीक है, जब कई शहादत और लंबे संघर्ष के बाद देशवासियों ने आजाद भारत का सूर्योदय देखा था।
More Stories
आगामी मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा स्थानीय नागरिकों के साथ पीस मीटिंग का आयोजन
SSP हरिद्वार के आदेश पर कांवड़ मेला के दृष्टिगत जनपद में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
स्वास्थ्य संवाद एवं चिकित्सा सेवा सम्मान समारोह–2025″ में 26 उत्कृष्ट चिकित्सकों को किया गया सम्मानित