हरिद्वार। हमेशा समाज सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन और शिव शक्ति सेवा समिति के तत्वावधान में आरोग्य फॉर्मूलेशंस प्राइवेट लिमिटेड सिडकुल के स्वामी समाजसेवी डॉ महेंद्र आहूजा व अनुज आहूजा तथा शहर के प्रमुख समाज सेवी और सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के संरक्षक जगदीश लाल पाहवा ने मौजूदा कोरोना संकट काल में भी प्रभावित लोगों की मदद के लिए सराहनीय पहल शुरू की है। उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना से प्रभावित लोगों और अन्य प्रभावित लोगों के लिए निशुल्क राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मुहिम छेड़ी हुई है। साथ ही निशुल्क शाकाहारी पोष्टिक भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। एलोपैथिक और आयुर्वेदिक दवाइयां, फेस मास्क, सैनिटाइजर, पीपीई किट, बच्चों के लिए बिस्कुट आदि की व्यवस्था भी यह समाजसेवी जरूरतमंद लोगों के लिए कर रहे हैं।समाजसेवी जगदीशलाल पाहवा तथा डॉक्टर महेंद्र आहूजा ने बताया कि स्थिति सामान्य होने तक यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि इनके अतिरिक्त भी अगर किसी जरूरतमंद को भोजन की व्यवस्था हो तो उसके लिए भी यह सुविधा उपलब्ध है। शुक्रवार को भी करीब 175 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया। जगदीश लाल पाहवा ने सभी समर्थ लोगों से अपील की है कि वह संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद लोगों के साथ खड़े हों।
More Stories
स्थानीय महिलाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन
प्रदेश में तीन नए स्थानों के लिए सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट से प्रारम्भ होगी हवाई सेवाः मुख्यमंत्री
राज्य में आर्थिकी एवं पारिस्थितिकी में संतुलन के लिए मुख्यमंत्री ने किया ‘त्रि-स्तम्भीय और नौ-सूत्रीय रणनीति कार्यक्रम का शुभारंभ