हरिद्वार। हमेशा समाज सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन और शिव शक्ति सेवा समिति के तत्वावधान में आरोग्य फॉर्मूलेशंस प्राइवेट लिमिटेड सिडकुल के स्वामी समाजसेवी डॉ महेंद्र आहूजा व अनुज आहूजा तथा शहर के प्रमुख समाज सेवी और सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के संरक्षक जगदीश लाल पाहवा ने मौजूदा कोरोना संकट काल में भी प्रभावित लोगों की मदद के लिए सराहनीय पहल शुरू की है। उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना से प्रभावित लोगों और अन्य प्रभावित लोगों के लिए निशुल्क राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मुहिम छेड़ी हुई है। साथ ही निशुल्क शाकाहारी पोष्टिक भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। एलोपैथिक और आयुर्वेदिक दवाइयां, फेस मास्क, सैनिटाइजर, पीपीई किट, बच्चों के लिए बिस्कुट आदि की व्यवस्था भी यह समाजसेवी जरूरतमंद लोगों के लिए कर रहे हैं।समाजसेवी जगदीशलाल पाहवा तथा डॉक्टर महेंद्र आहूजा ने बताया कि स्थिति सामान्य होने तक यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि इनके अतिरिक्त भी अगर किसी जरूरतमंद को भोजन की व्यवस्था हो तो उसके लिए भी यह सुविधा उपलब्ध है। शुक्रवार को भी करीब 175 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया। जगदीश लाल पाहवा ने सभी समर्थ लोगों से अपील की है कि वह संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद लोगों के साथ खड़े हों।
More Stories
26 मार्च 2010 के पश्चात जिन लोगो का विवाह हुआ है, उन सभी के लिए यूसीसी पर पंजीकरण करना अनिवार्य
26 जुलाई तक यूसीसी में रजिस्ट्रेशन कराने का अवसर
डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम के लिए आपसी समन्वय के साथ कार्य करे अधिकारी