September 8, 2024

बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल भेल से० 1 में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

हरिद्वार। बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 1 में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती तथा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण वह दीप प्रज्वल के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम कक्षा 12 की छात्रा सुहानी के द्वारा शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया अन्य छात्र-छात्राओं ऋषभ, अंश अग्रवाल, अंशिका, राधिका, अनामिका, अपर्णा व साक्षी के द्वारा भी शिक्षकों के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किये तथा गुरुओं के आचरण, उनकी महिमा के संबंध में कविता पाठ भी किया।

उन्होंने बताया कि गुरु के बिना जीवन अंधकार में रहता है गुरु ही जीवन में अपनी मेहनत, कर्तव्य परायणता व आशीर्वाद से जीवन में प्रकाश दे सकता है।

विद्यालय के अनुशासन प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा ने कहा की यह दिवस आज से नहीं माना जाता यह भारत में 1962 से मनाया जाता तथा अन्य देशों में भी किसी अन्य तिथि पर मनाया जाता है। जिसके जीवन में गुरु नहीं है, वह किसी के सानिध्य में भी शिक्षा ग्रहण नहीं कर सकता।

जीवन में आगे बढ़ाने के लिए गुरु की परामर्श की आवश्यकता होती है, जो व्यक्ति बिना गुरु के परामर्श के कोई भी कार्य करता है उसका परिणाम अनुकूल नहीं आता है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को किसी शुभ कार्य करने के लिए अपने गुरु से परामर्श अवश्य करना चाहिए।

वरिष्ठ साथी व विद्यालय के इंचार्ज श्री राजेंद्र कुमार जी ने एक गीत की कुछ पंक्तियों को गाकर गुरुओं को याद किया तथा छात्र-छात्राओं से अपने व्यवहार को संतुलित रखने, जीवन में धैर्य रखने तथा गुरुओं का सम्मान करने के लिए कहा।

प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता चौहान जी ने भी इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी व छात्र-छात्राएं अपने कार्य को पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी व लगन के साथ करेंगे तो यही डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी तथा शिक्षक दिवस का असली महत्व यही होगा।

ई. एम. बी.के सचिव द्वारा सभी बोर्ड सदस्यों की ओर से भेजा गया बधाई संदेश भी सुनाया गया तथा विद्यालय परिवार की ओर से उनको धन्यवाद भी दिया गया।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संदीप गोयल ने किया।संचालन के दौरान उन्होंने कहा कि गुरुओं से शिक्षा लेने के लिए किसी भी शिष्य को पहले अपने मन में शिष्य होने का भाव लाना होगा तभी वह शिक्षा ग्रहण कर सकेगा।

आज के कार्यक्रम में विद्यालय परिवार से एस.के. सिसोदिया, सुरेंद्र सिंह,अरुणा चौहान, सुमन लता, विभा पांडे, प्रेरणा शर्मा, नीरा वैश्य,स्वर्णलता, संध्या शर्मा, निखत परवीन, अलका शर्मा, शिखा, उपदेश ,राजीव कुमार,आनंद राजपूत, राजीव सिंह, देवेंद्र भाटी, अब्दुल रहमान,राजकुमार,अजय कुमार, उमेश बहुगुणा, सुनील सैनी, गीता, पुष्पा, अन्नपूर्णा आदि उपस्थित रहे।।