September 8, 2024

हरिद्वार डीएम, सीडीओ सहित बदले गए कई जिलों के जिलाधिकारी

Dehradun। बुधवार की देर रात आईएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया गया।

हरिद्वार के जिला अफहिकारी सहित कई जिलों के डीएम को भी बदला गया है।

आईएएस कमेंद्र सिंह को जिला अधिकारी हरिद्वार बनाया गया है।

आईएएस धीराज गबर्याल को अपर सचिव ग्राम्य विकास,

Uttrakhand government transfered many IAS officers
आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची
अपर सचिव पीडब्ल्यूडी बनाया गया।

इसके अलावा हरिद्वार के सीडीओ प्रतीक जैन को हरिद्वार से हटा कर उन्हें प्रबंध निदेशक उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम सिडकुल की जिम्मेदारी दी गई है।

जबकि जैन की जगह आईएएस आकांक्षा को सीडीओ हरिद्वार की जिम्मेदारी मिली है।

सचिव हरीश चंद्र सेमवाल को एक बार फिर आयुक्त आबकारी बनाया गया है।

कुंमाऊं कमिश्नर IAS Dipak Rawat की जिम्मेदारी बढ़ते हुए उन्हें सचिव मुख्यमंत्री की मिली अतिरिक्त जिमेदारी दी गई है।

प्रमुख सचिव एल एल फैनई से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग हटाया गया है।

सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम से सचिव मुख्यमंत्री, सचिव श्रम, अध्यक्ष उत्तराखंड भवन एवम सन्न निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड हटाया गया,

सचिव शैलेश बगोली से उच्च शिक्षा हटाया गया,

सचिव रविनाथ रमन को उच्च शिक्षा और आयुष एवम आयुष शिक्षा दी गई,

सचिव डॉ पंकज कुमार पांडेय से सचिव आयुष हटाया गया, सचिव श्रम की दी गई जिमेदारी,