October 13, 2024

आश्रम में काम करने वाला नौकर संत के तीन लाख और स्कूटी लेकर फरार

हरिद्वार

उत्तरी हरिद्वार के आश्रम में काम करने वाला एक नौकर संत के ₹300000 और स्कूटी लेकर फरार हो गया है, संत की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी नौकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नौकर मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है ।

शहर कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि मुखिया गली भूपतवाला तुलसीदास आश्रम निवासी संत तुलसीदास ने सूचना दी कि वह कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे हैं। जिसकी वजह से उन्होंने आश्रम के कामकाज को देखने के लिए एक युवक विश्वेश्वर पांडे पुत्र तोला कांत पांडे को अप्रैल में रखा था, जो मूल रूप से नेपाल का निवासी है ।3 मई को उन्होंने बैंक से ₹300000 निकाले थे रुपए निकालने उनके साथ उनका नौकर विश्वेश्वर भी साथ गया था। उन्होंने बताया कि नौकर कहीं जाने की बात कहकर उनके ₹300000 और स्कूटी लेकर फरार हो गया है ,पुलिस ने संत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।