हरिद्वार।
जिलाधिकारी सी0रविशंकर के निर्देशन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0झा0 के मुख्य संयोजन एवं वैक्सीनेशन सेन्टर के नोडल अधिकारी/रेडक्राॅस सचिव डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में जनपद हरिद्वार में कोविड-19 वैक्सीन 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों को, जिनको प्रथम वैक्सीन डोज लग चुकी है उनके लिये द्वितीय डोज वैक्सीन लगाने का अभियान ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन सेन्टर पर जोर शोर से चल रहा है, जिसमे रोजाना कोविड-19 वैक्सीन सेन्टर पर इण्डियन रेडक्राॅस के सचिव डा0 नरेश चौधरी के नेतृत्व में रेडक्रास की टीम वैक्सीन लगवाने के साथ-साथ सभी लाभार्थियों को कोविड-19 गाईडलाईन पालन करने के लिये विशेष रूप से जागरूक करने में सक्रिय सहभागिता कर रही है।
वैक्सीनेशन सेंटर पर जितने भी लाभार्थी वैक्सीन डोज लगवा रहे है, उन सभी को रेडक्रास के सचिव डा0 नरेश चौधरी विशेष रूप से संकल्प दिलाते है कि हमें ‘‘दवाई भी कड़ाई भी” संदेश का अनुपालन आवश्यक रूप से करना है। भारत सरकार एवं उत्तराखण्ड राज्य सरकार की कोविड-19 गाईडलाईन के निर्देशों को अपनी रोज की दिनचर्या में ढालकर अपने-अपने दायित्वों एवं कार्यो का निर्वहन करना है, क्योंकि कोरोना की द्वितीय लहर हमारी लापरवाही से ही आई है, जो परिवार कोरोना की द्वितीय लहर में अपना सदस्य खो चुका है, उस परिवार को भी सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब सम्पूर्ण जनसमाज कोरोना जैसी महामारी से जागरूक होकर अपने एवं अपने परिवार को सुरक्षित कर सकें। इस समय ऋषिकुल सेन्टर पर 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों को जिनको प्रथम वैक्सीन डोज लग चुकी है, उनके लिये द्वितीय डोज को-वैक्सीन एवं कोविशिल्ड वैक्सीन लगाई जा रही है, जिससे उक्त आयु वर्ग के लाभार्थियों में विशेष खुशी दिख रही है।
ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय वैक्सीन सेन्टर पर 100 लाभार्थियो के लिए को-वैक्सीन स्लोट एवं 100 लाभार्थियों के लिये कोविशिल्ड वैक्सीन का स्लोट दिया गया हैं, जिसकी परिपेक्ष्य में सभी लाभार्थियों ने को-वेक्सीन की द्वितीय डोज लगवाई, परन्तु कोविशिल्ड वैक्सीन के लाभार्थियों को 84 दिवस पूर्ण न होने के कारण द्वितीय डोज की वैक्सीन नही लग पाई। वैक्सीनेशन सेन्टर पर रेडक्राॅस स्वयंसेवकों में विकास देशवाल, डा0 उर्मिला पाण्डेय, श्रीमती पूनम, प्रतिभा, इशिका, र्कीति राणा, अनिल सिंह नेगी, सलोनी, शैलजा के द्वारा सक्रिय सहभागिता की गई।
More Stories
परमार्थ निकेतन में आयोजित मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का समापन
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के विभिन्न उत्पादों पर आधारित स्टालों का भी अवलोकन किया
मुख्यमंत्री ने हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का अवलोकन किया