November 24, 2024

30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शिविर का समापन

हरिद्वार। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग हरिद्वार द्वारा जनपद हरिद्वार द्वारा स्थानीय महिलाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के उ‌द्देश्य से विकासखण्ड रुड़की के ग्राम-लाठरदेवा शेख, पनियाली, किशनपुर जमालपुर, रहीमपुर में 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शिविर का समापन आज दिनांक 09.10.2024 को किया गया। कार्यक्रम में श्री मुकेश कुमार भट्ट व्यायाम प्रशिक्षक युवा कल्याण विभाग तथा श्री अनिल कुमार-क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रुड़की, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि, ए०बी०डी०ओ०. ब्लॉक कमाण्डर श्री सत्यराज, श्री रामजी तिवारी, श्री समीर खेल प्रशिक्षक, श्री रॉकी, श्री सचिन, श्रीमती पूजा हल्का सरदार आदि उपस्थित रहे।

[09/10, 7:03 pm] suchana haridwar: प्रेस विज्ञप्ति

हरिद्वार 09 अक्टूबर, 2024 जिला क्रीडा अधिकारी शबाली गुरूंग ने अवगत कराया कि खेल निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय, पिथौरागढ़ द्वारा दिनांक 24 अक्टूबर 2024 से 27 अक्टूबर 2024 तक सब जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग की राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन श्री सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम, पिथौरागढ़ में कराया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु जनपद हरिद्वार के खिलाड़ियों का चयन/ ट्रायल दिनांक 15 अक्टूबर 2024 को अपराहन 3.00 बजे से हॉकी स्टेडियम रोशनाबाद में किया जायेगा। चयनित खिलाड़ी उक्त राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं में जनपद हरिद्वार का प्रतिनिधित्व करेगें। सभी खिलाड़ियों को अपने साथ जन्म प्रमाण, आधार कार्ड, स्थायी निवास प्रमाण – पत्र की छायाप्रति साथ में लाना अनिवार्य है। चयन में भाग लेने वाले खिलाड़ी निर्धारित समय एवं तिथि पर चयन स्थल पर उपस्थित होने का कष्ट करें।

————–

You may have missed