February 13, 2025

दीपक आत्महत्या केस में मजिस्ट्रीयल जांच अधिकारी बने नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार

हरिद्वार।

लाॅकडाउन के दौरान  03 जून 2021 को आर्थिक तंगी से परेशान ज्वालापुर थाना क्षेत्र में निवासरत श्री दीपक कुमार नाम के कारोबारी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। श्री दीपक कुमार मूलरूप से ग्राम फेरूपुर का रहने वाला है। इस संबंध में मजिस्ट्रीयल जांच हेतु जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार ने नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार को जांच अधिकारी नामित किया है।

इस घटना के संबंध में यदि किसी व्यक्ति को कोई मौखिक अथवा लिखित साक्ष्य प्रस्तुत करना हो तो वह एक सप्ताह के भीतर कार्यालय नगर मजिस्ट्रेट, स्थित पुरानी कचहरी देवपुरा हरिद्वार में किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 11ः00 बजे से सांय 05ः00 बजे तक उपस्थित होकर अपने बयान अभिलिखित करा सकता है अथवा लिखित साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता।