जोशीमठ।
चमोली जिले में भारी बारिश के कारण ऋषि गंगा एवं धौली नदी में आये उफान के चलते एक बार फिर से रैंणी घाटी में कहर बरपा है। रैंणी वल्ली में स्थित गौरा देवी स्मारक के नीचे की ओर स्थित नीति बार्डर हाईवे लगभग 50 मीटर बारिश के बाद बह गया। वहीं, सात फरवरी को आई जल प्रलय के बाद रैंणी वल्ली एवं पल्ली के मध्य ऋषि गंगा के ऊपर बनाया गया वेली ब्रिज के एक बेसमैंट को भी ढहने का खतरा बढ़ गया है। सडक के बह जाने के बाद घाटी के दर्जनों गांव मुख्य संपर्क से कट गए हैं। मलारी, गमशाली आदि अग्रिम चैकियों में रसद सामाग्रियों की आपूर्ती भी ठप हो गई है। जोशीमठ विकासखंड में पिछले एक सप्ताह से रूक- रूक कर भारी बरसात हो रही है जिस कारण से यहां के नदी नाले उफान पर हैं। शनिवार एवं रविवार की रात्री लगातार हुई मूसलाधार बारिश से इन दोनो नदियों में आए उफान के धौली नदी ने रैंणी में बार्डर हाईवे को 50 मीटर तक बह गया। जहां पर सडक बही है वहां पर पर नीचे की ओर से अब सडक को ठीक कर पाना काफी मुश्किल है जिस कारण से बीआरओ एवं प्रशासन उपर की ओर से फिलहाल कटिंग कर के वैकल्पिक सड़क बनाने की सोच रही है। कटाव की तीव्रता के कारण रैंणी वल्ली गांव के काफी भवनों में दरार आने की भी सूचना है।
More Stories
हरेला पर्व पर जनपद रुद्रप्रयाग में हुआ लक्ष्य से अधिक पौधारोपण, मुख्यमंत्री धामी के ग्रीन उत्तराखंड विजन को मिला जनसमर्थन
कप्तान की अगुवाई में नए-नए टास्क को लेकर की गई समीक्षा गोष्ठी आयोजित
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 हेतु पोलिंग पार्टियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ