November 16, 2024

उद्धेश्वर पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस, छात्रों ने कई कार्यक्रमो में लिया भाग

हरिद्वार। ज्वालापुर के उद्धेश्वर पब्लिक स्कूल में गुरुवार को बाल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। विदित हो बाल दिवस कार्यक्रम देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के उपलक्ष में मनाया जाता है। इस मौके पर छात्रों ने अनेक कार्यक्रमों में भाग लिया, तो वही छोटे बच्चों ने कई प्रकार के खेलों में भाग लिया तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किये। कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों ने फूड स्टॉल लगाएं। जिसमेंअनेक प्रकार के भोजन का प्रबंध किया गया। फूड स्टॉल में छात्र-छात्राओं ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। बाल दिवस के मौके पर क्रिकेट खेल का भी आयोजन किया गया, जिसमें चारों हाउस के बच्चों ने भाग लिया। क्रिकेट मैच में सुभाष हाउस ने प्रथम पुरस्कार तथा आजाद हाउस ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। बैडमिंटन में भगत हाउस ने प्रथम पुरस्कार तथा सुभाष हाउस ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। वही बैडमिंटन में कक्षा 9 और दसवीं के छात्रों ने भाग लिया, जिस पर पटेल हाउस ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में विजयी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक कमल किशोर शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए छात्र जीवन में पढ़ाई के महत्व को विस्तारपूर्वक समझाया एवं सभी छात्राओं को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक कमल किशोर शर्मा व शैलजा शर्मा विद्यालय प्रधानाचार्य, श्रीमती आरती गौतम,  श्रीमती खान, उप प्रधानाचार्य श्रीमती बबीता शर्मा एवं सभी अध्यापक-अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।