
मुंबई।
अभिनेत्री कंगना रनौत ने उनके पासपोर्ट नवीनीकरण के संबंध में क्षेत्रीय पासपोर्ट प्राधिकरण को निर्देश देने का अनुरोध करने वाली याचिका सोमवार को बंबई उच्च न्यायालय में दायर की। वकील रिजवान सिद्दीकी की जरिए दायर याचिका में रनौत ने कहा कि मुंबई के स्थानीय पासपोर्ट कार्यालय ने उनका पासपोर्ट नवीनीकरण करने से इस आधार पर इंकार दिया कि बांद्रा पुलिस द्वारा अभिनेत्री के खिलाफ राजद्रोह और उनके कथित भड़काऊ ट्वीट के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
याचिका में कहा गया कि अभिनेत्री को इस महीने अपनी फिल्म धाकड़ की शूटिंग के लिए हंगरी और बुडापेस्ट की यात्रा करनी है, जिसके लिए उनका पासपोर्ट नवीनीकरण आवश्यक है। न्यायमूर्ति प्रसन्ना बी वराले के नेतृत्व वाली खंडपीठ याचिका पर मंगलवार को सुनवाई कर सकती है।

 
                         
                                         
                                         
                                         
                                        
More Stories
कपूर खानदान में सबसे अमीर नहीं है करीना, रणबीर और करिश्मा तो फिर कौन?
गोविंदा: बॉलीवुड के सुपरस्टार और कॉमेडी किंग
कोको कोला सॉन्ग यूट्यूब पर 91 करोड़ के पार, इस सॉन्ग ने कर डाली थी सपना चौधरी के गानों की छुट्टी