हरिद्वार, 30 नवम्बर: बीएचईएल स्पोर्ट्स क्लब, हरिद्वार के तत्वावधान में चार दिवसीय, बीएचईएल अन्तर इकाई क्रिकेट टूर्नामेंट का आज शुभारम्भ हुआ । स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि, बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री टी. एस. मुरली थे ।
खिलाड़ियों तथा निर्णायकों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात, सभी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए श्री मुरली ने कहा कि खेल में हार या जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण है, खेल की गौरवशाली भावना को बनाए रखना । उन्होंने कहा कि खेल या जीवन के किसी भी कार्य क्षेत्र में सफलता तभी प्राप्त की जा सकती है, जब एक संगठित टीम के रूप में कार्य किया जाए ।
श्री मुरली ने सभी टीमों को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए । कार्यक्रम के दौरान हरिद्वार टीम के कप्तान श्री संदीप कुमार ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ भी दिलायी । उल्लेखनीय है कि इस अन्तर इकाई क्रिकेट टूर्नामेंट में बीएचईएल के इतिहास में अब तक की सर्वाधिक, 15 इकाइयों की टीमें भाग ले रही हैं । प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बीएचईएल झांसी व बीएचईएल हरिद्वार के बीच खेला गया, जिसमें मेजबान हरिद्वार ने झांसी को पराजित कर महत्वपूर्ण जीत दर्ज की ।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्पोर्ट्स क्लब के संरक्षक श्री अगस्टिन खाखा, महासचिव श्री अभिनव आशीष तथा स्पोर्ट्स क्लब कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । इस अवसर पर महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, दिल्ली पब्लिक स्कूल के उप प्रधानाचार्य श्री परविंदर सिंह, बीएचईएल कर्मचारी तथा यूनियन एवं एसोसिएशन प्रतिनिधि सहित खेल प्रेमी उपस्थित थे ।
More Stories
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर परमार्थ निकेतन से प्रेम, धर्म और सत्य के पथ पर चलने का आह्वान
मुख्यमंत्री धामी से मुख्यमंत्री आवास में आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की
मुख्यमंत्री धामी से मुख्यमंत्री आवास में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल श्री भगत सिंह कोशियारी ने शिष्टाचार भेंट की