*पूर्व में CO सिटी हरिद्वार रहे शेखर चंद्र सुयाल बने SP देहात, पदभार किया ग्रहण*
*कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी तैनाती, ट्रेनिंग के दौरान रहे Sward Of Owner*
श्री शेखर चंद्र सुयाल के कल दिनांक 29/11/24 को जनपद आगमन होने पर श्री सुयाल द्वारा आज विधिवत SP देहात का पदभार ग्रहण किया गया।
श्री शेखर चंद्र सुयाल विभाग में अपने मधुर व्यवहार के लिए जाने जाते हैं जो 2015 बैच के PPS अधिकारी हैं। जिन्होंने ट्रेनिंग के दौरान टॉप किया व उनकी कड़ी मेहनत के लिए उनको Sword Of Owner के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।
श्री सुयाल वर्ष 29 जून 2022 को पुलिस उपाधीक्षक के पद से अपर पुलिस अधीक्षक (CO से ASP) के पद पर पदोन्नत हुए।
व्यवहार कुशल श्री सुयाल द्वारा पूर्व में सीओ सिटी देहरादून, सीओ सिटी हरिद्वार, एएसपी कोटद्वार जैसे महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए कर्तवनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कई पेचीदा मामलों को सुलझाया गया।
More Stories
बीएचईएल हरिद्वार में राजभाषा कार्यशाला का आयोजन
जनपद में डीएम के प्रयासों से जिलाधिकारी कार्यालय पत्र प्रबन्धन सिस्टम है तैयार
विधिक अधिकारों तथा विभिन्न लाभदायक सरकारी योजनाओं के संबंध में जागरूक किया जायेगा