हरिद्वार, 06 दिसम्बर: भारतीय संविधान के निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि, बीएचईएल हरिद्वार में महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनायी गई । इस उपलक्ष्य में बीएचईएल उपनगरी स्थित स्वर्ण जयंती उद्यान में आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक एवं प्रमुख (सीएफएफपी) श्री रंजन कुमार ने, बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री रंजन कुमार ने कहा कि डा. अम्बेडकर ने, देश के हर नागरिक के लिए सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय तथा अवसरों की समानता पर बल दिया । उन्होंने कहा कि डा. अम्बेडकर ने अपना सारा जीवन समाज के शोषित, पीड़ित और वंचित वर्ग के उत्थान में समर्पित कर दिया ।
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य महाप्रबंधकों, वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधियों तथा एससी/एसटी फेडरेशन के पदाधिकारियों आदि ने भी, बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर, उनके दिखाए मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रतिबद्धता दोहरायी ।
More Stories
कैलाश मानसरोवर यात्रियों के जनपद पहुंचने सीडीओ 119BN पंचशूल ब्रिगेड के ब्रिगेडियर गौतम पठानिया द्वारा स्वागत किया गया
जनमन के हक पर डाका डालने वालों की प्रशासन ने मरोड़ी गर्दन, प्राथमिकी दर्ज
आयुक्त गढवाल ने विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं द्वारा देहरादून शहर के मार्गों पर रोड़ कटिंग कार्यों की समीक्षा बैठक की