***वी मार्क इंडिया लिमिटेड कंपनी और ब्लड बैंक रूड़की के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित
हरिद्वार। समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए वी.मार्क इंडिया, लिमिटेड कंपनी की ओर से अपने मुकर्रबपुर, रूडक़ी प्लांट में उप जिला चिकत्सालय ब्लड बैंक, रूडकी के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में कंपनी के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और बड़ी संख्या में रक्तदान किया।
इस शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसपी ग्रामीण शेखर कुमार सुयाल ने किया। अपने संबोधन में एसपी ग्रामीण शेखर सुयाल ने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है जों जरूरतमंद लोगों की जान बचाने में मदद करता है। ऐसे सामाजिक कार्यों के आयोजन के लिए वी.मार्क इंडिया लिमिटेड की सराहना की जानी चाहिए। इस मौके पर कंपनी के प्रबंध निदेशक विकास गर्ग ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन कंपनी की सामाजिक जिम्मेदारी का हिस्सा हैं और आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में कलियर थाना अध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी, कंपनी के जितेन्दर शर्मा , राहुल वत्स, विनीत अग्रवाल, अभय गोयल आदि उपस्थित थे।
इस शिविर में सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र और छोटे स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी आगंतुकों और अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
More Stories
मुख्य सचिव ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने राज्य में रेल सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में बैठक ली
विकास के साथ विरासत का संरक्षण हमारी प्राथमिकता : सीएम