December 22, 2024

सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी गोस्वामी एवं अपर जिला अधिकारी डॉ0 शिवकुमार बरनवाल को झंडा लगाकर सम्मानित किया गया

पिथौरागढ़। सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर आज जिला सैनिक कल्याण अधिकारी पिथौरागढ़ कर्नल करमजीत सिंह बिष्ट द्वारा कलेक्ट परिसर में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी एवं अपर जिला अधिकारी डॉ0 शिवकुमार बरनवाल को झंडा लगाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में भी कार्यक्रम आयोजित कर, भूतपूर्व सैनिकों,आदि को भी झंडा लगाकर सम्मानित किया गया।

उन्होंने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में क्यू आर बॉक्स भी स्थापित किया गया जिसके द्वारा स्कैन कर भी धनराशि सैनिक कल्याण बोर्ड के खाते में जमा की जा सकती है।