September 17, 2025

सभी किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से आच्छादित किया जाय:जिलाधिकारी

पिथौरागढ़ । जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने मुख्य कृषि अधिकारी, लीड बैंक अधिकारी, बीमा क्रियान्वयन एजेंसी क्षेमा जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड एवं बैकर्स आदि के साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये!

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन किसानों ने सहकारी समिति के माध्यम से ऋण लिया है उन सभी किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से आच्छादित किया जाय! उन्होंने बैंकर्स को निर्देश दिये कि जिन किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बने हैं उन सभी किसानों को भी प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना से आच्छादित किया जाय! जिलाधिकारी ने मुख्य कृषि अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से आच्छादित हो जायें उन्हें बल्क एसएमएस के माध्यम से बीमा योजना से आच्छादित होने की सूचना दे दी जाय! जिलाधिकारी ने बीमा क्रियान्वयन एजेंसी के जिला समन्वयक को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से अच्छादित किसानों को फसलों का नुकसान होने पर समय पर ही बीमा योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जाय!

मुख्य कृषि अधिकारी अमरेन्द्र चौधरी ने बताया कि ऋणि किसानों का फसल बीमा आगामी 15 दिसंबर तक होना है! यह बीमा फसल धान रुपये 23.02 प्रति नाली एवं मंडुवा रुपये 21.34 प्रति नाली के हिसाब से होना है! उन्होंने बताया कि गैर ऋणि किसानों के लिए प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत 918 किसानों का बीमा किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जलप्लावन ,ओलावृष्टि, भू-स्खलन, बादल फटना, आकाशीय बिजली गिरना आदि प्राकृतिक आपदाओं से फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई की जाती है! उन्होंने बताया कि बीमित किसान को निर्धारित प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित होने पर टोल फ्री नंबर 1800 572 3013 पर 72 घंटे के भीतर अनिवार्य रूप से क्षेमा जनरल इंश्योरेंस क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून को सूचित करना होगा!

बैठक में लीड बैंक अधिकारी एन आर जौहरी , बीमा क्रियान्वयन ऐजेन्सी क्षेमा जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड से जिला समन्वयक भूपेश पांडे, डीडीएम नाबार्ड राकेश सिंह कन्याल एवं बैंकर्स उपस्थित थे!

You may have missed