December 24, 2024

पिथौरागढ़ में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन में मील का पत्थर साबित होगा लेलू में बन रहा बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल – जिलाधिकारी

*जिलाधिकारी ने किया पिथौरागढ़ के लेलू में बन रहे बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल का निरीक्षण, कार्यदाई संस्था को दिया 25 दिसंबर तक कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश*

*पिथौरागढ़ में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन में मील का पत्थर साबित होगा लेलू में बन रहा बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल – जिलाधिकारी*

जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने आज रविवार को पिथौरागढ़ के लेलू में स्थित श्री हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज में निर्माणाधीन बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा हॉल से जुड़े शेष लंबित कार्यों की जानकारी अधिकारियों तथा कार्यदायी संस्था से ली गई।

कार्यदायी संस्था के अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि बहुउद्देशीय हॉल में लगभग 90% कार्य पूर्ण हो चुका है शेष कार्यों को भी जल्द से जल्द पूर्ण कर दिया जाएगा इसके अतिरिक्त उन्होंने बहुउद्देशीय हॉल तक आने वाली सड़क मार्ग के डामरीकरण तथा पार्किंग निर्माण की जानकारी जिलाधिकारी को दी गई।

जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था को पार्किंग निर्माण शीघ्र पूर्ण करने तथा रोड के डामरीकरण हेतु लोक निर्माण विभाग से समन्वय बनाते हुए जल्द एस्टीमेट प्लान बनाने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी द्वारा बहुउद्देशीय हॉल के फर्श में दीमक रोधी केमिकल के छिड़काव हेतु पाइपलाइन जोड़ने के निर्देश दिए गए इसके साथ-साथ उनके द्वारा हॉल में शौचालय व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया उन्होंने लंबित कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने तथा निर्माण कार्य में गुणवत्ता का उच्चतम स्तर कायम रखने के निर्देश दिए।

इस बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल में वर्तमान में लाइटिंग, पेयजल का कार्य पूर्ण हो गया है, परन्तु हॉल में दर्शक दीर्घा में कुर्सियों को लगाने, हॉल का नाम बोर्ड लगाने सहित अन्य लघु कार्य शेष है जिसे जिलाधिकारी द्वारा 25 दिसंबर 2024 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि 3444.68 लाख रुपये की लागत से तैयार हो रहे बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल प्रदेश के स्पोर्ट्स इंफ़्रास्ट्रक्चर में मील का पत्थर सिद्ध होगा, इस हॉल के बन जाने से ना केवल स्थानीय खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा बल्कि आने वाले दिनों में राष्ट्रीय खेलों के बड़े आयोजन भी यहां किए जा सकेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी लगातार खेल सुविधाओं के विस्तार पर बल दे रहे हैं और राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखण्ड में खेल और खिलाड़ियों को एक नए स्तर पर ले जाएगा।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट, तहसीलदार विजय गोस्वामी, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।