December 25, 2024

Utta4akhand में लखपति दीदी योजना का लाभ महिलाओं को मिल रहा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त और सफल बनाने के लिए लगातार कदम उठा रहे हैं।

लखपति दीदी योजना का लाभ महिलाओं को मिल रहा हैं ।

हरिद्वार के गांव गाजीवाली में रहने वाली शांति देवी को लखपति दीदी योजना का लाभ मिला हैं ।

शांति देवी ने कहा कि वह सहायता समूह से जुड़ी हैं , कुछ समय पूर्व उन्होंने योजना का लाभ लेकर अपनी खुद की परचून की दुकान खोली और अपना स्वयं का रोजगार किया , उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिस तरीके से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बेहतर कदम उठाए हैं , उसके लिए उनका धन्यवाद किया।

शांति देवी ने बताया कि वह परचून की दुकान के साथ-साथ पहाड़ से आने वाली दाल आटा सहित अचार विक्रय करती हैं। उन्होंने कहा कि जिससे मैं तो सशक्त बनी बनी लेकिन और भी महिलाएं अपना रोजगार करके सशक्त बना रही हैं।