December 21, 2024

खानपुर में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन

लक्सर। लक्सर तहसील के खानपुर विकासखंड में बहुत देर से बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें खानपुर के विधायक ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में में एसडीएम से लेकर सभी विभागों ने अधिकारियों ने मौजूद रहे। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लोगों को सरकारी योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी दी गई। साथ ही शिविर में मुफ्त स्वास्थ्य जांच, कृषि परामर्श, रोजगार मार्गदर्शन और अन्य सेवाएं उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। विधायक ने लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कहा और उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान का आश्वासन भी दिया। साथ उन्होंने अधिकारियों को आमजन की समस्याओं का निस्तारण करने को कहा विधायक उमेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि शिविर सरकार और जनता के बीच सेतु का कार्य करेगा। हमारी कोशिश है कि हर व्यक्ति को उसकी जरूरत की सेवाएं सरलता से मिली उपलब्ध हो सर में स्वास्थ्य विभाग कृषि विभाग समाज कल्याण विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अपनी सेवाएं प्रदान की संयोजन आयोजन के दौरान कई लोगों ने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आवेदन भी किया। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सहन करते हुए विधायक का धन्यवाद दिया और ऐसे शिवरो के नियमित आयोजन की मांग की। आयोजन का सफल बनाने में प्रशासन अधिकारियो और स्वयं सेवकों की भूमिका सराहनीय रही। शिविर में कई सरकारी विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे। उन्होंने नागरिकों को योजनाओं की जानकारी दी और उनकी समस्याओं का निवारण किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।