December 23, 2024

अस्थायी अतिकमण को पुलिस बल की सहायता से हटाया गया

हरिद्वार । उत्तराखण्ड राज्य में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन हेतु अन्तर्विभागीय तैयारियों के चलते जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह के निर्देशों के क्रम में नगर पालिका परिषद् शिवालिकनगर द्वारा आज दिनांक- 23/12/2024 को श्री अजयवीर सिंह, उपजिलाधिकारी महोदय, हरिद्वार एवं श्री सुभाष कुमार, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद् शिवालिकनगर के नेतृत्व में आई०एम०सी० चौक से नवोदयनगर चौक होते हुये वन्दना कटारियां स्टेडियम तक मुख्य सड़क के दोनो ओर अस्थायी अतिकमण को पुलिस बल की सहायता से हटाया गया।

जिसमें नगर पालिका परिषद् शिवालिकनगर के अधिकारी / कर्मचारी श्री शाहरूख, श्री रजत मित्तल, श्री इस्तकार अली एवं अन्य कर्मचारी उपस्थिति रहे।