पिथौरागढ। नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन–2024 के सफल सम्पादन एवं विभिन्न निर्वाचन व्यवस्थाओं को यथा समय सुनिश्चित किये जाने हेतु शुक्रवार को जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी स्था0नि0 पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी द्वारा तहसील पिथौरागढ़ में नगर निकाय निर्वाचन–2024 हेतु बनाए गए नामांकन नाम निर्देशक केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी स्था0 नि0 ने निर्वाचन हेतु बनाए गए विभिन्न वार्डो के आरओ/एआरओ कक्षों का निरीक्षण करते हुए, वहां रखे गए पत्र–प्रपत्र, रजिस्टरों, पंजीकाओं व निर्वाचन से संबंधित विभिन्न प्रपत्रों आदि का अवलोकन करते हुए आरओ/ एआरओ से उक्त संबंध में जानकारी लेते हुए निर्वाचन के दौरान किए जाने वाले कार्यों को किए जाने हेतु आवश्यक दिशा–निर्देश देने के साथ ही,आरओ/एआरओ कक्षों में विशेष कुर्सी आरओ हेतु व नेम प्लेट बनाए जाने के निर्देश भी दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी को तहसीलदार पिथौरागढ़ विजय गोस्वामी द्वारा स्था0 नगर निकाय निर्वाचन हेतु तहसील परिसर में बनाए गए नामांकन के विभिन्न कक्षों के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। जिस पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा तहसील परिसर में उचित पेयजल व्यवस्था रखने, शौचालय आदि की साफ सफाई दुरुस्त रखने आदि निर्देश दिए।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने तहसील परिसर में तैनात समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए है कि उनके द्वारा निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण व समयबद्ध कार्य को दृष्टिगत रखते हुए सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन ससमय सुनिश्चित किया जायेगा, तथा निर्वाचन में किसी भी प्रकार की शिथलता अक्षम्य होगी।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी/ रिटर्निंग ऑफिसर नगर निगम योगेन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण/ सभासद नगर निगम पिथौरागढ़/रिटर्निंग ऑफिसर आशीष पुनेठा, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी/ सहायक निर्वाचन अधिकारी नगर निगम डॉ0 योगेश शर्मा, मुख्य कृषि अधिकारी/प्रभारी अधिकारी, प्रशिक्षण अमरेंद्र चौधरी उपस्थित रहे।
More Stories
नदियों के संरक्षण एवं संवर्धन – स्वच्छ व निर्मल रखने के लिए सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए -डॉ अफरोज अहमद
आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत डीएम ने प्रभावित क्षेत्र फुलेत, छमरोली, सिमयारी, सिल्ला, क्यारी, सिरोना आदि में राहत बचाव को तैनात किए अधिकारी; अग्रिम आदेश तक रहेंगे तैनात
जिलाधिकारी के निर्देशन में नगर मजिस्ट्रेट कुसुम चैहान की अध्यक्षता में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ बैठक