जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निकाय पिथौरागढ़ ने बताया है कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुक्रम में आगामी नागर स्थानीय निकाय निर्वाचन के सफल संपादन हेतु सहायक व्यय प्रेक्षक के रूप में कार्मिकों की तैनाती की गई है। कार्मिकों को निर्देशित किया गया है कि वे मुख्य कोषाधिकारी, पिथौरागढ़/प्रभारी अधिकारी आय-व्यय से समन्वय स्थापित करना सुनिश्चित करेंगे।
नगर निकाय प्रमुख पिथौरागढ़ में जिला लेखा परीक्षा अधिकारी बीरेन्द्र सिंह नबियाल, नगर निकाय वार्ड पिथौरागढ़ में सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी हेम चन्द्र त्रिपाठी तथा दान सिंह कन्याल, लेखाकार महेश चन्द्र पंत व अजय कुमार की तैनाती की गई है।
इसके अतिरिक्त नगर निकाय गंगोलीहाट/ बेरीनाग में लेखाकार भगवती प्रसाद पाठक, नगर निकाय धारचूला में लेखाकार विमल कुमार, नगर निकाय डीडीहाट में लेखाकार चंद्र लाल वर्मा तथा नगर निकाय मुनस्यारी में लेखाकार राजेन्द्र कुमार पंत को तैनात किया गया है।
More Stories
भाजपा ने घोषित की निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट
नगर निकाय निर्वाचन–2024 हेतु बनाए गए नामांकन नाम निर्देशक केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया
राष्ट्रीय खेलः खिलाड़ियों के लिए खुले ओपन ट्रायल के द्वार