पिथौरागढ़ । राष्ट्रीय खेलों में बॉक्सिंग की मेजबानी मिलना सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के लिए ऐतिहासिक पल -ज़िलाधिकारी
आगामी 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक 38 वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के नेतृत्व में आयोजित किया जाना है खेल संकल्प से शिखर खेलेगा उत्तराखंड।
बुधवार को खेल विभाग के तत्वाधान में 38वें राष्ट्रीय खेलों में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने स्पोर्टस स्टेडियम में पहुंचकर प्रतिभाग किया एवं सभी को नए साल की बधाई दी व सभी खिलाड़ियों एवं स्कूली छात्रों छात्राओं को को शुभकामनाएं दी। साथ ही सीमांत जनपद पिथौरागढ़ को बॉक्सिंग का प्रतिनिधित्व मिलने पर ओलंपिक खेल संघ का भी धन्यवाद ज्ञापित किया।
उन्होंने कहा पिथौरागढ़ के लिए सौभाग्य का दिन है की पिथौरागढ़ को बॉक्सिंग खेल की मेजवानी का नेतृत्व मिला है इसे जनपद के खेल प्रेमी में खेल के प्रति नई क्रांति जागृत होगी और भावी पीढी को बॉक्सिंग का एक मंच मिलेगा वही जनपद को बॉक्सिंग के क्षेत्र में अलग पहचान मिलेगी।उन्होंने आम जनमानस से 38वें राष्ट्रीय खेलों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रतिभाग करने की अपील की है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी महेन्द्र लुण्ठी, अध्यक्ष, जिला ओलम्पिक संघ, डॉo जगदीश नेगी, कर्नल के०एस० बिष्ट, जिला सैनिक कल्याण एवं पूर्नवास अधिकारी,जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधि,ललित पंत, महासचिव, जिला ओलम्पिक संध, पिथौरागढ़,राजेन्द्र भट्ट, सचिव, वेटलिपिटग ओलम्पिक संघ, ने संयुक्त रूप से रंग बिरंगी गुब्बारे छोड़कर मशाल रैली का शुभारंभ किया।
बता दे की स्पोर्टस स्टेडियम, पिथौरागढ़ से देव सिंह मैदान, पिथौरागढ़ तक मशाल रैली का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से सम्पूर्ण जनपद में राष्ट्रीय खेलों के प्रति जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु मशाल रैली पिथौरागढ़ से धारचूला एवं धारचूला से गुंजी तक आयोजित की जायेगी बुधवार को देव सिंह मैदान से मशाल धारचूला पहुंचेगी एवं 02 जनवरी को धारचूला से गंुजी एवं गुजी से उसी दिन पिथौरागढ़ पहुंचेगी। मार्शल रैली में 03 केन्टरों के माध्यम से 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के दृष्टिगत प्रचार-प्रसार हेतु रैली आयोजन किया जायेगा,
इस दौरान चयनित खिलाडियों एवं राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्तकर्ता खिलाडियों, खेल संघ के पदाधिकारी, आई०टी०बी०पी०,एस०एस०बी० के जवानों, एन०सी०सी० कैडेटों, भूतपूर्व सैनिकों तथा जिले के समस्त महाविद्यालयों,विद्यालयों के बालक-बालिकाओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी अनुप बिष्ट
,डॉ० हैम चन्द्र पाण्डेय, निदेशक, एल०एस०एम0 कैम्प , डॉo जगदीश नेगी, ललित पंत, महासचिव, जिला ओलम्पिक संध, पिथौरागढ़,राजेन्द्र भट्ट, सचिव, वेटलिपिटग ओलम्पिक संघ, पिथौरागढ़, तरूण कुमार पंत, जिला शिक्षा अधिकारी, पिथौरागढ़ । कमलेश पाल, निदेशक, द एशियन एकेडमी, पिथौरागढ़।जी0एस० बोहरा, के अलावा विभागीय अधिकारी, विभिन्न स्कूली छात्राएं, जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
More Stories
ग्लेशियर झीलों का होगा व्यापक सर्वे एक साथ मिलकर काम करेंगे विभिन्न शोध संस्थान
मुख्यमंत्री ने किया 5 दिवसीय वीर शिरोमणि माधोसिंह भंडारी राजकीय औद्योगिक कृषि विकास मेले का शुभारम्भ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहनते हैं मलारी और मुनस्यारी सहित पहाड़ के अन्य क्षेत्रों के ट्वीड से बनी जैकेट,मफलर