हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी महोदया की अध्यक्षता में *मिशन सशक्त ग्राम: स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस* के अंतर्गत दिसंबर माह के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य मिशन के तहत किए गए प्रयासों का मूल्यांकन करना और आगामी कार्यों के लिए दिशा-निर्देश देना था।
बैठक में जानकारी दी गई कि मिशन के माध्यम से जनपद की लगभग 13 लाख आबादी को लाभान्वित किया गया है। इसमें 13,500 गर्भवती महिलाएं, 1 लाख पाँच वर्ष तक के बच्चे, 15,000 किशोरियां और 12,000 धात्री महिलाएं शामिल हैं। इन समूहों को स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता से संबंधित सेवाएं उपलब्ध कराई गईं, जिनमें पोषण पूरक आहार, स्वास्थ्य परामर्श, और स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम शामिल हैं।
मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयरन और कैल्शियम की गोलियों का नियमित सेवन सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी निगरानी प्रणाली विकसित की जाए। इसके अलावा, गर्भवती महिलाओं को इन सप्लीमेंट्स की उपयोगिता और लाभ के बारे में गुणवत्तापूर्ण परामर्श दिया जाए। यह कदम गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की समस्या को कम करने और उनके समग्र स्वास्थ्य में सुधार लाने में मदद करेगा।
इसके साथ ही, उन्होंने निर्देश दिया कि पर्यवेक्षकों द्वारा नियमित सहयोगात्मक निरीक्षण किया जाए। यह सुनिश्चित करने के लिए कि प्रथम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को सही मार्गदर्शन और समर्थन मिले। उन्होंने उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का समय पर चिन्हांकन और प्रबंधन सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया, जिससे मातृ मृत्यु दर को कम किया जा सके।
मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने जनपद में संचालित 18 प्रसव केंद्रों की सेवाओं का विस्तार करने का निर्देश दिया, ताकि प्रसव सेवाओं को अधिक सुलभ और प्रभावी बनाया जा सके। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव सेवाएं उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास विभाग, पिरामल फाउंडेशन और रजत शहरी ग्रामोत्थान के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। यह चर्चा स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में बेहतर परिणामों के लिए विभिन्न विभागों के समन्वय को प्रोत्साहित करने पर केंद्रित थी।
More Stories
डीएम ने स्ट्रांग रूम, मतगणना केंद्र , कंट्रोल रूम एवं अन्य व्यवस्थाओं का संबंधित रिटर्निग ऑफीसरों के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया
आगामी गणतंत्र दिवस मनाये जाने की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई
गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए