January 15, 2025

आजाद समाज पार्टी ने की शांतरशाह प्रकरण के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की

हरिद्वार। आजाद समाज पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष नीरज कुमार ने शांतरशाह प्रकरण को लेकर प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान कहा कि थाना बहादराबाद अंतर्गत शांतरशाह में बीते वर्ष जून में नाबालिक दलित बालिका के साथ गैंगरेप व हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। मुकद्मा दर्ज होने के बावजूद मुख्य आरोपी आदित्यराज सैनी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। नीरज कुमार ने कहा कि मुख्य आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही सरकार से पीड़ित परिवार को 25 लाख रूपए का मुआवजा देने की मांग की। समाज कल्याण से मिलने वाले मुआवजे की बकाया राशि भी जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को दी जाए। नीरज कुमार ने यदि मुख्य आरोपी को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया और पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि नहीं दी गयी तो दलित समाज बड़ा आंदोलन करेगा। नीरज कुमार ने कहा कि भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे नारे दे रही है। लेकिन अब तक गैगरेप व हत्या की शिकार हुई दलित नाबालिक बालिका को न्याय नहीं दिला पायी है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी जल्द से जल्द मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। प्रैसवार्ता में अंकित नौटियाल, शुभम वालिया, जोनी अंबेडकर, अमरदीप, सिद्धार्थ गौतम आदि मौजूद रहे।