January 22, 2025

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं प्रेक्षक द्वारा नागर निकाय निर्वाचन में सैक्टर पुलिस अधिकारियो एवं ड्यूटी में लगे पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी जवानों की पुलिस लाईन रेसकोर्स में ब्रीफिंग की गई

देहरादून । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिहं एवं प्रेक्षक नागर निकाय निर्वाचन अहमद इकबाल अभिषेक रूहेला द्वारा नागर निकाय निर्वाचन में लगे जोनल/सैक्टर मजिस्टेªट, जोनल/सैक्टर पुलिस अधिकारियो एवं ड्यूटी में लगे पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी जवानों की पुलिस लाईन रेसकोर्स में ब्रीफिंग की गई।


जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल ने कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव में पोलिंग पार्टी इलैक्शन की भुजा होते हैं, सफल एवं निष्प्पक्ष निर्वाचन केे लिए पोलिंग पार्टी में आपस में समन्वय होना जरूरी है। पोलिंग पार्टियों को बूथ तक सुरक्षित पंहुचाना सैक्टर जोनल की जिम्मेदारी है। स्थानीय निर्वाचन में लोकसभा एवं विधानसभा निर्वाचन की तुलना में परिस्थिति अलग होती हैं, तथा प्रशिक्षण में लिया गया ज्ञान तथा पिछले निर्वाचन के अनुभव से निर्वाचन सम्पादित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी कार्मिक की कोई शंका हो तो उसका समय रहते समाधान कर लें। कहा कि 22, 23 एवं 25 तारीख अहम है। उन्होंने कहा कि पार्टी रवानगी के दौरान नोडल, लिंक अधिकारी, आरओ, एआरओ का आपसी समन्वय रहे।
प्रेक्षक राज्य निर्वाचन आयोग अहमद इकबाल ने कहा कि निर्वाचन को इस नजरिये से देखने की आवश्यकता है कि यह पहला चुनाव है, इससे चूक की गुंजाईश नही रहती। उन्होंने कहा कि स्थानीय निर्वाचन संवेदनशील होते हैं, इसमें अपने दायित्वों को जिम्मेदारी एवं सचेत होकर निर्वहन की करने की आवश्यकता है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन ड्यूटी एवं वीवीआईपी ड्यूटी महत्वपूर्ण होती है, इसमें किसी प्रकार की गलती के लिए कोई गुंजाईश नही होती है, सभी को अलर्ट रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना है, पुलिस कार्मिक, फोर्स को अपने पोलिंग पार्टी के साथ ही जाना है तथा अपने पीठासीन अधिकारियों के निर्देशों का अनुपालन करना है। यदि कानून व्यवस्था आदि की संभावना दिख रही हो 112 नम्बर का कॉल किया जा सकता है, साथ पुलिस मोबाईल क्यूआरटी टीम एक कॉल पर सम्बन्धित स्थल पर पंहुच जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह ने कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि निष्पक्ष एवं त्रुटिरहित सफल निर्वाचन हेतु कार्मिकों को एक माह से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों का आपस में समन्वय बना रहे। यह आवश्यक है कि निर्वाचन आयोग की गाईडलाईन का शत्प्रतिशत् परिपालन किया जाए। उन्होंने कहा कि सैक्टर अधिकारी जिम्मेदारी अहम है पार्टी को बूथ तक पंहुचाकर सूचित करने के साथ निर्वाचन दिवस के समय-समय पर अपने-अपने कन्ट्रोलरूम को सूचनाएं देंगे। पुलिस अधीक्षक यातायात ने कार्मिकों रूट प्लान समझाया तथा एसपी सदर जया बलूनी ने कार्मिको निर्वाचन ध्यान योग्य रखने वाली समुचित जानकारी सैक्टर/जोनल एवं फोर्स को दी गई।
इस अवसर प्रेक्षक राज्य निर्वाचन आयोग अभिषेक रोहिला, मुख्य विकास अधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह, पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार, पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक सदर जया बलूनी, सहित उप जिलाधिकारी चकराता, विकासनगर विनोद कुमार सहित सम्बन्धित आरओ, एआरओ, सैक्टर, जोनल मजिस्टेªट, सैक्टर पुलिस अधिकारी सहित पुलिस फोर्स, होमगार्ड पीआरडी के जवान उपस्थित रहे।