हरिद्वार।रिटर्निंग ऑफिसर एवं उप जिलाधिकारी लक्ष्मीराज चौहान तथा अजयवीर सिंह ने मतगणना से पहले सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत पुलिस ब्रीफिंग की ।
उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुख्ता इंतज़ाम किए जाए। कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना केंद्र में प्रवेश न कर सके। प्रवेश द्वार पर ही सभी व्यक्ति की आईडी चेक की जाए। मतगणना स्थल पर सुरक्षा बल पूरी मस्तैदी व तत्परता से तैयार रहें। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या असामाजिक गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। अफवाहों और गलत सूचनाए फैलाने वालों के खिलाफ भी सख़्ती से कार्यवाही की जाए।
More Stories
नगर निकाय चुनाव-2025 की मतगणना को सकुशल सम्पन कराने हेतु पुलिस बल को किया गया ब्रीफ
जिलाधिकारी ने समस्त तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए
लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश उपजिलाधिकारियों को दिए