January 15, 2026

मतगणना से पहले सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत पुलिस ब्रीफिंग की

हरिद्वार।रिटर्निंग ऑफिसर एवं उप जिलाधिकारी लक्ष्मीराज चौहान तथा अजयवीर सिंह ने मतगणना से पहले सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत पुलिस ब्रीफिंग की ।

उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुख्ता इंतज़ाम किए जाए। कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना केंद्र में प्रवेश न कर सके। प्रवेश द्वार पर ही सभी व्यक्ति की आईडी चेक की जाए। मतगणना स्थल पर सुरक्षा बल पूरी मस्तैदी व तत्परता से तैयार रहें। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या असामाजिक गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। अफवाहों और गलत सूचनाए फैलाने वालों के खिलाफ भी सख़्ती से कार्यवाही की जाए।