हरिद्वार।रिटर्निंग ऑफिसर एवं उप जिलाधिकारी लक्ष्मीराज चौहान तथा अजयवीर सिंह ने मतगणना से पहले सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत पुलिस ब्रीफिंग की ।
उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुख्ता इंतज़ाम किए जाए। कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना केंद्र में प्रवेश न कर सके। प्रवेश द्वार पर ही सभी व्यक्ति की आईडी चेक की जाए। मतगणना स्थल पर सुरक्षा बल पूरी मस्तैदी व तत्परता से तैयार रहें। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या असामाजिक गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। अफवाहों और गलत सूचनाए फैलाने वालों के खिलाफ भी सख़्ती से कार्यवाही की जाए।
More Stories
ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना, एनआरएलएम और मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न
अपर सचिव ऊर्जा तथा माध्यमिक शिक्षा रंजना राजगुरु ने जीजीआईसी ज्वालापुर में निरीक्षण कर छात्राओं से मुलाक़ात करते हुए उनका मार्गदर्शन किया
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के मध्य अवशेष आस्तियों एवं दायित्वों के मामलों की समीक्षा की