हरिद्वार,।76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बीएचईएल हरिद्वार में, आज एक सदभाव मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । स्थानीय शासन-प्रशासन के गणमान्य व्यक्ति, पत्रकारिता जगत के प्रतिनिधि, बीएचईएल के पूर्व वरिष्ठ अधिकारीगण तथा बीएचईएल के ग्राहक प्रतिनिधियों आदि ने, इस कार्यक्रम में भाग लिया । सदभाव मिलन कार्यक्रम के मेजबान व बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री टी. एस. मुरली ने, सभी उपस्थित अतिथियों को गणतंत्र दिवस – 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं दीं ।
समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री टी. एस. मुरली ने कहा कि यह सदभाव मिलन कार्यक्रम, पारस्परिक संबंधों पर आधारित बीएचईएल हरिद्वार की बेहद समृद्ध परम्परा का परिचायक है । साथ ही उन्होंने बीएचईएल की प्रगति यात्रा में सहभागी रहे विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं का भी आभार प्रकट किया । इससे पहले गणतंत्र दिवस समारोह समिति के अध्यक्ष श्री अगस्टिन खाखा तथा सचिव श्री संजय पंवार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया ।
कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों के अतिरिक्त बीएचईएल के महाप्रबंधकगण, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि, गणतंत्र दिवस समारोह समिति के सदस्य तथा बड़ी संख्या में बीएचईएल के अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे ।
More Stories
हरिद्वार पुलिस का आज प्रातः से चलाया जा डोर टू डोर सत्यापन अभियान
सीए आशुतोष पांडे बने, एसएमएयू इंटरनेशनल इंडस्ट्री एंड ट्रेड चैंबर, पूर्वी उत्तर प्रदेश का क्षेत्रीय अध्यक्ष, लगा बधाइयों का तांता
द्वादश ज्योतिर्लिंग एवं सिध्दीविनायक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव , 21 अप्रैल से