हरिद्वार।
राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद नंद ने कहा कि इस समय कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है। इसके साथ ही शारीरिक दूरी और बाहर निकलने पर मास्क और सैनिटाइज का प्रयोग करना जरूरी है। वह कलियर विधानसभा क्षेत्र के पाडली गुर्जर के शक्ति विहार कॉलोनी में आयुष किट बांटने के दौरान आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
शुक्रवार को रुड़की की शक्ति विहार कॉलोनी में भाजपा नेता अजय सैनी के नेतृत्व में लोगों को आयुष किट वितरित की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे गन्ना एवं चीनी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि लोगों को कोरोना वैक्सीन के लिए जागरूक करने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता जमीनी स्तर तक काम कर रहे हैं। जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को वैक्सीनेशन और कोरोना टेस्ट के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस मौके पर भाजपा नेता अजय सैनी ने कहा कि इस विपदा की घड़ी में हर किसी को एक-दूसरे का साथ देना चाहिए।
More Stories
राज्यवासियों की मांगों को लेकर तांडव रैली होगी ऐतिहासिक: आनंद प्रकाश जुयाल
बीजेपी कार्यालय पर सक्रिय सदस्य अभियान के अंतर्गत जिला कार्यशाला का आयोजन
असत्य पर सत्य की विजय का पर्व है विजयदशमी : पदम् सिंह