हरिद्वार।
राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद नंद ने कहा कि इस समय कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है। इसके साथ ही शारीरिक दूरी और बाहर निकलने पर मास्क और सैनिटाइज का प्रयोग करना जरूरी है। वह कलियर विधानसभा क्षेत्र के पाडली गुर्जर के शक्ति विहार कॉलोनी में आयुष किट बांटने के दौरान आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
शुक्रवार को रुड़की की शक्ति विहार कॉलोनी में भाजपा नेता अजय सैनी के नेतृत्व में लोगों को आयुष किट वितरित की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे गन्ना एवं चीनी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि लोगों को कोरोना वैक्सीन के लिए जागरूक करने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता जमीनी स्तर तक काम कर रहे हैं। जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को वैक्सीनेशन और कोरोना टेस्ट के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस मौके पर भाजपा नेता अजय सैनी ने कहा कि इस विपदा की घड़ी में हर किसी को एक-दूसरे का साथ देना चाहिए।
More Stories
चुनावी मैनेजमेंट में कौशिक का कोई सानी नहीं
अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की
दून उद्योग व्यापार मण्डल का एलान, 2 घण्टे बाजार बन्द कर के आक्रोश रैली को देंगें समर्थन