हरिद्वार के ज्वालापुर तहसील परिसर स्थित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर 40 पूर्व सैनिकों और सैनिक परिवारों के सदस्यों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत झंडा फहराने (Flag Unfurling) से हुई, जिसे जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, विंग कमांडर (डॉ.) सरिता पंवार ने संपन्न किया। झंडा फहराने के पश्चात उपस्थित सभी ने गर्व के साथ राष्ट्रगान गाया।
इसके उपरांत, विंग कमांडर (डॉ.) सरिता पंवार ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की। साथ ही, सैनिक पुनर्वास संस्था की लाभकारी योजनाओं पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।
डॉ. सरिता पंवार द्वारा योजनाओं पर प्रकाश डालने के बाद, उपस्थित सदस्यों ने अपने अनुभव साझा किए और पूर्व सैनिकों के कल्याण में ऐसे कार्यक्रमों की उपयोगिता पर चर्चा की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा, “पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों की समस्याओं का त्वरित समाधान हमारी प्राथमिकता है। नोडल अधिकारियों के माध्यम से हर समस्या का उचित और शीघ्र निवारण सुनिश्चित किया जाएगा।”
कार्यक्रम का समापन जलपान के साथ हुआ, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
More Stories
SSP हरिद्वार की ठोस पैरवी के चलते असलहों के लाइसेंस हुए निरस्त
ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में 38 वें राष्ट्रीय खेल 2025″ की ब्रीफिंग आयोजित
नगर निगम को नए मेयर के साथ ही मिल गई है नई सफाई कम्पनी