September 8, 2024

सड़कों एवं कोविड जांच में धोखाधड़ी की हो जांचः शशि झा

हरिद्वार।

कांग्रेस की प्रदेश सचिव शशि झा ने भाजपा सरकार पर महा कुंभ के दौरान बनाई गई सड़कों एवं  हरिद्वार कुम्भ के दौरान कोविड जांच में धोखाधड़ी का मामला  लेकर सवालल उठाते हुए सभी प्रकरण की जांच की होनी बहुत जरूरी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा कराये जा रहे कार्यां पर प्रश्न चिह्न खडे होते हैं क्योंकि अभी पहली ही बरसात में जनपद में सडके चारों ओर से खराब होने शुरू हो गयी है। शहर में जगह जगह धंसी पडी है। इस प्रकार से सडकों का धंसना मौत को खुली चुनौती देना है। जिससे साफ दिखाई देता है कि सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा लगाए गए घटिया माल का प्रयोग किया गया है। चारों तरफ मिलावट की बू आ रही है। इसमें चाहे वो आर टीपीसीआर जांच रिपोर्ट ही क्यों न हो। जिससे प्रतीत होता है कि कि इसके लिए पूरा का पूरा तंत्र ही जिम्मेदार है । कांग्रेस की प्रदेश सचिव शशि झा ने इस सभी प्रकरण की जांच की मांग की है। उन्होनें यह भी कहा कि देखना अभी तो भाजपा सरकार द्वारा कुंभ बजट के साथ मिलकर जो भी अनियमितताएं की गई है वे सभी एक एक कर सामने आयेगी, जिसके कुछ परिणाम आने शुरू हो भी हो गये है।