पिथौरागढ़। सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ ने बताया हैं कि नई व्यवस्था के तहत हुए बदलाव में पहले आवेदकों को केवल एक पद के लिए आवेदन करने की अनुमति थी, लेकिन इस बार, युवा अग्निवीर जनरल ड्यूटी, तकनीशियन, ट्रेडमेन और क्लर्क जैसे किसी भी दो पदों के लिए एक साथ आवेदन कर सकेंगे। हालांकि, प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग लिखित परीक्षाएँ देनी होंगी लेकिन शारीरिक परीक्षा केवल एक बार देनी होगी। इसका लाभ यह होगा कि यदि कोई उम्मीदवार एक लिखित परीक्षा में असफल होता है और दूसरी परीक्षा में सफल होता है तो उसे भर्ती में शामिल होने का मौका मिलेगा। हालांकि अभी सेना मुख्यालय के द्वारा कार्यक्रम की नोटिफिकेशन और आवेदन प्रक्रिया फरवरी के अंत में शुरू होगी। लिखित परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन www.joinindianarmy.nic.in पर किया जा सकेगा। भर्ती प्रक्रिया में पिथौरागढ़ और चंपावत जिले के युवक आवेदन कर सकेंगे। जबकि अभ्यर्थियों के लिए ध्यान देने योग्य जरूरी दिशा-निर्देश यह है कि आवेदन के दौरान 10वीं की मार्कशीट में दर्ज खुद का नाम, जन्म तिथि, माता-पिता का नाम का ही उपयोग करें। आधार कार्ड में दर्ज नाम के आधार पर आवेदन न करें।ईमेल और मोबाइलः आवेदन करते समय अपनी ईमेल और मोबाइल नंबर का ही उपयोग करें जो चालू स्थिति में हो और साइबर कैफे में इन्हीं को फीड कराएं। प्रमाण पत्रः आवेदन से पहले जाति और चरित्र प्रमाण पत्र बनवा लें या अपडेट करवा लें। स्थायी पते के लिए आधार कार्ड मान्य नहीं है बल्कि मूल निवास प्रमाण पत्र की जरूरत
होगी। मूल निवास प्रमाण पत्र में गांव का नाम सही दर्ज कराएं या अपडेट करवा लें।
हेल्पलाइनः किसी जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर 05964-297850 पर संपर्क करें। इस बार की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव से युवाओं को अधिक अवसर मिलेंगे ।
More Stories
मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड के रजत जयंती वर्ष में बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री और पूरी टीम को बधाई दी
मुख्यमंत्री ने किया यूएसडीएमए के नव वर्ष कैलेण्डर का विमोचन
आदि कैलाश यात्रा को सुगम बनाने हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को दिए निर्देश