September 8, 2024

यतीश्वरानंद ने लोगों को वितरित की आयुष किट

कोरोना काल में भाजपा सरकार समर्पित भाव से जनता की सेवा कर रही:यतीश्वरानंद

हरिद्वार।

इमलीखेडा में मेहवड़ खुर्द सहकारी समिति के चेयरमैन के नेतृत्व में उनके आवास पर सेवा ही संगठन के तहत आयोजित कार्यक्रम में लोगों को आयुष किट का वितरण किया गया। इस दौरान लोगों से कोरोना से सतर्क रहने और वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया।

रविवार को सहकारी समिति के चेयरमैन अनिल पाल के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे गन्ना एवं चीनी उद्योग मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने लोगों को आयुष किट वितरित की। साथ ही उन्हें कोविड से बचाव और टीकाकरण के लिए जागरूक किया। कहा कि कोरोना काल में भाजपा सरकार समर्पित भाव से जनता की सेवा कर रही है। हरिद्वार कोविड सेंटर में कोरोना कर्फ्यू के दौरान हजारों लोगों के फोन आए और उनका समाधान शीघ्र किया गया। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि हरिद्वार में अधिकांश किसान गन्ने की फसल उगाते हैं, जिसमें किसानों का भुगतान रुका था, वह करा दिया गया है। जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि 2022 के चुनाव में जिस प्रत्याशी को भाजपा टिकट देगी, उसे कलियर विधानसभा क्षेत्र से जिताएंगे। अबकी बार भी राज्य में भाजपा की बहुमत की सरकार बनेगी।