धनौरी।उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय निदेशक ने शुक्रवार को हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी में बनाए गए परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। केंद्र की व्यवस्थाओं पर उन्होंने संतोष जाहिर किया।
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की यूजी और पीजी की परीक्षाएं 5 फरवरी से चल रही है। परीक्षाएं 22 मार्च तक चलेंगी। क्षेत्र में हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। शुक्रवार को विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय निदेशक डॉ बृजेश बनकोटी परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने परीक्षार्थियों से बातचीत की। केंद्र व्यवस्थापक डॉ. अरुणिमा पांडे और सहायक केंद्र व्यवस्थापक शरद पांडे से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि केंद्र पर व्यवस्थाएं सही पाई गई है। ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए ही हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज को केंद्र बनाया गया है ताकि दूरस्थ क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को परीक्षा देने के लिए हरिद्वार अथवा रुड़की नहीं जाना पड़े।
More Stories
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तर पर भूकंम्प एवं भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदा हेतु मॉक अभ्यास आयोजित किया गया
ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के तहत ऑनलाइन समीक्षा बैठक आयोजित
चमोली बद्रीनाथ धाम हिमस्खलन में फंसे लोगों को निकालने के लिए युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य जारी