March 6, 2025

कार्पेट वीरवींग प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान 20 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया

पिथौरागढ ।*एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा जनपद पिथौरागढ़ को चयनित के तहत* *कार्पेट वीरवींग प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान 20 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया**

जिला उद्योग केंद्र पिथौरागढ के तत्वाधान में हैण्डलूम सेंटर डीडीहाट में तीन माह से चल रहा डिजाईन एण्ड टेक्नोंलोजी डेवलपमेण्ट वर्कशॉप कार्पेट वीरवींग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मंगलवार को नगरपालिका अध्यक्ष गिरीश चुफाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष ने प्रशिक्षणार्थिओं को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण से जहाँ प्रशिक्षणार्थिओं का जीवन स्तर ऊँचा उठेगा वहीं वे आत्मनिर्भर भी बनेंगें और अन्य को भी रोजगार देने के योग्य बनेंगे साथ ही उन्होंने प्रशिक्षणार्थिओं के ह्वारा मार्केटिंग में यथासंभव सहयोग प्रदान किये जाने की भी बात कही।

इस दौरान प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र पंकज तिवारी ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण कार्यकम विकास आयुक्त वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं यू०एच०एच०डी० उद्योग निदेशालय के सहयोग से आयोजित किया गया तथा *भारत सरकार मिनस्ट्री ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्री(डीoपी०आई०आइ०टी0) द्वारा वुलन उत्पाद को एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा जनपद पिथौरागढ़ के लिए चयनित किया गया है।* कार्पेट प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान 20 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें नये डिजाइन के कार्पेट, आसन, वॉल हेंगिग, योगा मेट आदि तैयार किए गए हैं।प्रशिक्षण डिजाईनर सौरव मिश्रा एवं मास्टरकाप्टमेन पूनम ग्वाल द्वारा प्रदान किया गया। समापन समारोह में पंकज चौहान, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, रिचापाण्डे, सहायक प्रबन्धक एवं व्यवसायी दिवाकर पांगती आदि उपस्थित रहे।