हरिद्वार।
हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदाई ने आज 03 महिला दरोगा के ट्रांसफर किए हैं। अंशु चौधरी को झबरेड़ा थाने से हटाकर कोतवाली रुड़की भेजा गया है। भावना पंवार को रुड़की कोतवाली से हटाकर थाना झबरेड़ा भेजा गया है, जबकि पम्मी गौतम को पुलिस लाईन से कोतवाली ज्वालापुर तैनाती दी गई है।
More Stories
निजी चिकित्सालयों की भांति सुविधायुक्त बनेगा जिला चिकित्सालय का एसएनसीयू
राज्य का पहला आधुनिक दिव्यांग पुनर्वास अपने जिला चिकित्सालय के गांधी शताब्दी में स्थापित
एसएसपी हरिद्वार ने निरीक्षक गोविन्द कुमार को उर्स मेला प्रभारी किया नियुक्त